Anupamaa रूपाली गांगुली ने रोमांटिक अंदाज में पति को शादी की वर्षगांठ की दी बधाई, तस्वीरें हुईं वायरल

अनुपमा शो में मुख्य भूमिका निभाने वाली रुपाली गांगुली की आज शादी की वर्षगांठ हैl उन्होंने इस मौके पर सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ एक दिलचस्प तस्वीर शेयर की हैl साथ ही उन्होंने रोमांटिक अंदाज में पति को शादी की वर्षगांठ की बधाई दी हैl

रूपाली गांगुली ने तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘हम एक-दूसरे के साथ इतने अच्छे से रिश्ता निभाते हैं कि हम क्षणभंगुर के लिए नहीं, सदा के लिए एक दूसरे से प्यार करते हैंl मुझे पता है, न जाने कितने ही उतार-चढ़ाव हमारे जीवन में आए, आप हमारा साथ नहीं छोड़ेंगेl इसके चलते हम एक-दूसरे के साथ हमेशा के लिए हैl’

इसके साथ ही रूपाली गांगुली ने एक-दूसरे को एनिवर्सरी की बधाई भी दी हैl तस्वीर में रूपाली गांगुली अपने पति के साथ नजर आ रही हैl दोनों की यह एक कैंडिड तस्वीर हैl रूपाली गांगुली ने अश्विन के साथ शादी कर ली हैl फोटो में दोनों ने वाइट कलर की शर्ट पहन रखी हैl वहीं उन्होंने गॉगल लगा रखा हैl रूपाली गांगुली की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैl उनकी इस तस्वीर को काफी लोग पसंद कर रहे हैंl रूपाली गांगुली फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्होंने अनुपमा शो के माध्यम से एक बार फिर टीवी पर वापसी की हैl उनका शो टीआरपी में अक्सर नंबर वन रहता है। अनुपमा शो में रूपाली गांगुली के अलावा सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा की अहम भूमिका हैl शो में हाल ही में रूपाली गांगुली का सुधांशु पांडे से तलाक हुआ हैl इसके चलते यह शो और भी रोचक बन गया है।    

रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैl जोकि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl रुपाली गांगुली ने कई शो में काम किया हैl इसके चलते वह काफी लोकप्रिय भी हैl           

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency