अडानी पावर ने बनाया नया रिकॉर्ड, पढ़े पूरी ख़बर

गौतम अडानी  की  कंपनी अडानी पावर के शेयरों में आज शुक्रवार को जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर 11.36 बजे एनएसई पर 3.28% की तेजी के साथ 412.55 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। शेयर की कीमत में तेज रैली के बाद अडानी पावर ने मार्केट-कैप के मामले में राज्य के स्वामित्व वाली इलेक्ट्रिक यूटिलिटीज कंपनी एनटीपीसी को पीछे छोड़ दिया।

160,4291 करोड़ रुपये का हुआ मार्केट कैप
बीएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि सुबह 09:38 बजे अडानी पावर 160,4291 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 35वें स्थान पर रही, जबकि एनटीपीसी 154,710 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ 37वें स्थान पर रही। अडानी पावर ने ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) को भी पीछे छोड़ दिया, जिसका एम-कैप 156,394 करोड़ रुपये है।

इस साल 308.34% का रिटर्न
बता दें कि पिछले एक महीने में अडानी पावर के शेयर की कीमत में एनटीपीसी के बाजार प्राइस में 6 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस बीच बेंचमार्क एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 10 फीसदी चढ़ा।  इस प्रकार अब तक कैलेंडर वर्ष 2022 (CY22) में, अडानी पावर ने एनटीपीसी के मुकाबले 308.34% का रिटर्न दिया है। एक साल में यह शेयर 434.09% चढ़ा है। बता दें कि अडानी पावर ने जून तिमाही (Q1FY23) में कर (पीएटी) के बाद अपने समेकित लाभ में 17 गुना उछाल 4,780 करोड़ रुपये दर्ज किया। 

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency