भूल गए हैं जीमेल का पासवर्ड तो ऐसे कर सकते हैं मिनटों में चेंज
जीमेल का इस्तेमाल हर वह स्मार्टफोन यूजर करता है जिसके फोन में गूगल अकाउंट या यूट्यूब है। इन पर अकाउंट क्रिएट करने के लिए जीमेल की जरूरत होती है।
इसके अलावा बहुत सारे काम हैं जो जीमेल के बिना नहीं किए जा सकते हैं। लेकिन, कई बार हम जीमेल का पासवर्ड भूल जाते हैं। जिसके बाद काफी दिक्कत होती है। यहां जीमेल का पासवर्ड रीसेट और बदलने का प्रोसेस बताने वाले हैं।
कैसे बदलें जीमेल का पासवर्ड
जीमेल का पासवर्ड बदलने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। जो यहां स्टेप-बाय-स्टेप बताए गए हैं।
- सबसे पहले एंड्रॉइड फोन की सेटिंग ओपन करें।
- अब नीचे स्क्रॉल करके गूगल पर टैप करें और फिर मैनेज योर गूगल अकाउंट पर टैप करें।
- अब सिक्योरिटी वाले ऑप्शन पर टैप करें।
- अब पासवर्ड नाम से ऑप्शन आएगा। जिस पर टैप करें। यहां दिखाएगा कि पिछली बार पासवर्ड कब बदला गया था।
- अब फॉर्गेट पासवर्ड पर टैप करें और कंटिन्यू कर दें।
- नया पासवर्ड फिल करें इसके बाद कन्फर्म न्यू पासवर्ड करें।
- पासवर्ड डालने के बाद चेंज पासवर्ड पर टैप करें।
- बस आपका पासवर्ड बदल जाएगा।
पासवर्ड बदलने के बाद क्या होता है
पासवर्ड बदलने या उसे रीसेट करने पर आपको इन डिवाइसों को छोड़कर बाकी सभी डिवाइसों से साइन आउट कर दिया जाएगा। साइन इन करते समय जिन डिवाइसों का इस्तेमाल करने के दौरान पहचान की पुष्टि की जाती है।
मजबूत रखें पासवर्ड
जब भी पासवर्ड बनाएं तो कोशिश करें कि वह ऐसा बनाया जाए जिसे कोई गैस भी न कर पाए। यानी पासवर्ड बनाते समय नंबर, लैटर और स्पेशल केरैक्टर्स का इस्तेमाल करना चाहिए।