श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के कार्यक्रम का करीब 40 से ज्यादा देशों में सीधे प्रसारण
मध्यप्रदेश के उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पित भव्य श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के कार्यक्रम को करीब 40 से ज्यादा देशों में सीधे प्रसारण के तौर पर देखा गया। भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के विदेश संपर्क विभाग ने वर्चुअल मीटिंग कर अप्रवासी भारतीयों से कल आयोजित इस कार्यक्रम से जुड़ने का आग्रह किया था, जिसके बाद इस पहल की बदौलत 40 से ज्यादा देशों में महाकाल लोक परिसर लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। इन सभी स्थानों पर प्रधानमंत्री श्री मोदी की श्री महाकाल दर्शन और पूजा को लाइव देखा गया।
इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वष्णिु दत्त शर्मा ने कहा कि बेहद गौरव की बात है कि 40 से ज्यादा देशों के लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। उन्होंने विदेश में रहने वाले भारतीयों से आग्रह किया कि वे प्रत्यक्ष रूप से आकर श्री महाकाल लोक परिसर की भव्यता, सुंदरता और आध्यात्मिकता का आनंद लें। वहीं श्री महाकाल लोक परिसर के लोकार्पण का सीधा प्रसारण देखकर अप्रवासी भारतीय अभिभूत हो गए।
कई कलाकारों ने दी थी प्रस्तुति
प्रधानमंत्री जब कॉरिडोर से गुजरने पर बड़ी संख्या में कलाकारों ने रास्ते में प्रस्तुतियां दीं। बाद में प्रख्यात गायक कैलाश खेर भगवान शिव को समर्पित शिव स्तुति ‘जय श्री महाकाल’ भी गाया। इसके बाद प्रधानमंत्री देशभर से पधारे साधु संतों से मुलाकात की थी।
40 से ज्यादा देशों में प्रसारण
बताया जा रहा है कि इन सभी देशों के एनआरआई को भाजपा विदेश संपर्क विभाग की ओर से लाइव लिंक उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे विदेशों में बैठे मध्य प्रदेश के लोग भी महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम को देख सकेंगे। वर्चुअल हुई बैठक में यूएसए, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीजेंड, यूएई, यूके, कनाड़ा, हॉलेंड, कुवैत, फ्रांस, रूस, साउथ अफ्रीका, नामीबिया सहित करीब 40 देशों के एनआरआई शामिल हुए