छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय कसता जा रहा अपना शिकंजा, पढ़े पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा कसता जा रहा है। छापेमारी के बाद ED ने IAS अधिकारी और चिप्स के सीईओ समीर विश्नोई, इंद्रमणि समूह के कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी और नवनीत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। चारों लोगों को एजेंसी रायपुर की स्थानीय अदालत में पेश करने वाली है। रायगढ़ में रानू साहू नहीं मिली तब ईडी ने उनके सरकारी आवास को सील कर दिया है। कलेक्टर रानू साहू ने प्रवर्तन निदेशालय को चिट्ठी लिखकर जांच में सहयोग करने की बात कही है। ईडी की कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ में हड़कंप मचा हुआ है। 

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार तड़के छत्तीसगढ़ के रायपुर, भिलाई, दुर्ग, महासमुंद, कोरबा, रायगढ़ में आईएएस अफसर, चार्टेड एकाउंटेंट सहित नेताओं के यहां रेड मारी थी। छापेमारी के दौरान सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे। ईडी ने सीएम के उप सचिव सौम्या चौरसिया, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, खनिज विभाग के संचालक IAS जेपी मौर्या, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समीर विश्नोई, पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर, सूर्यकांत तिवारी, सीए विजय मालू सहित कोयला और परिवहन कारोबार से जुड़े व्यापारियों और चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर और दफ्तरों में छापा मारा है। रायगढ़ में कलेक्टर रानू साहू नहीं मिली तब प्रवर्तन निदेशालय ने उनके सरकारी आवास को सील कर दिया है। कलेक्टर के आने के बाद जांच शुरू होगी। 

कलेक्टर रानू साहू ने ईडी को लिखी चिट्ठी
रायगढ़ जिले की कलेक्टर रानू साहू हैदराबाद से लौट आई हैं। उन्होंने अपने सरकारी लेटर हेड पर प्रवर्तन निदेशालय के जांच अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि वे जांच में सहयोग करेंगी। रानू साहू का कहना है कि 10 और 11 अक्टूबर को अवकाश पर थीं। उनका हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहां उनका एक माइनर ऑपरेशन हुआ। इलाज से संबंधित सभी दस्तावेज संलग्न पत्र में अटैक है। इलाज के बाद अब वे रायगढ़ में आ गई हैं। वे पूर्ण पारदर्शिता से प्रशासनिक कार्य करती हैं। उन्होंने आश्वस्त किया है कि ईडी की जांच में उनकी ओर से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।

बुधवार को पूछताछ करने हिरासत में लिया था
प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार तक छापे की कार्रवाई पूरी कर लिया था। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी के दौरान करीब 4 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण जब्त किए हैं। यह राशि सरकारी अधिकारियों और प्राइवेट संस्थाओं दोनों जगह से बरामद किए गए हैं। ईडी ने निवेश और खनन लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं। बताया जाता है कि दोपहर बाद आईएएस समीर विश्नोई, उनकी पत्नी और दूसरे कारोबारियों को ईडी ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। विश्नोई की पत्नी को छोड़कर बाकी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने की तैयारी है। ईडी रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू से भी पूछताछ करेगी। उनकी मौजूदगी में उनके सरकारी आवास का सील खोलकर तलाशी भी ली जाएगी। वहीं सूर्यकातं तिवारी फरार बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency