हरियाणा बोर्ड का फैसला: छात्र इसी सत्र में चुन सकेंगे बेसिक और स्टैंडर्ड मैथ
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी (एचबीएसई) से संबंधित स्कूलों के विद्यार्थी 10वीं कक्षा में इसी सत्र से मैथ के दो विकल्प चुन सकेंगे।
मैथ का पाठ्यक्रम रहेगा एक
बोर्ड चेयरमैन वीपी यादव ने बताया कि इसी सत्र 2023-2024 से 10वीं के विद्यार्थी बेसिक व स्टैंडर्ड मैथ ले सकते हैं। फर्क सिर्फ इतना रहेगा कि बेसिक मैथ वाले बच्चे अगली कक्षा में मैथ की पढ़ाई नहीं कर सकेंगे, जबकि स्टैंडर्ड मैथ पढ़ने वाले बच्चे 11वीं कक्षा में मैथ की पढ़ाई कर सकेंगे। जिस बच्चे के पास वार्षिक परीक्षा में बेसिक मैथ है और वह आगे मैथ पढ़ना चाहते हैं तो जुलाई में होने वाली परीक्षा में स्टैंडर्ड मैथ की परीक्षा दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि मैथ का पाठ्यक्रम एक रहेगा, लेकिन परीक्षा की दृष्टि से स्टैंडर्ड मैथ के प्रश्न हार्ड होंगे।