जेंडाया की ‘ड्यून 2’ ने पहले हफ्ते में समेट करोड़ों

हॉलीवुड फिल्म ड्यून पार्ट 2 (Dune Part Two) दुनियाभर में तहलका मचा रही है। रिलीज के महज सात दिनों में फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर आतंक मचा दिया है। नौबत ये है कि ‘ड्यून 2’ ने क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर को भी तगड़ी टक्कर दी। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस ‘ड्यून पार्ट 2’ पर अब तक 1600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है।

जेंडाया और टिमोथी चेलमेट स्टारर ‘ड्यून पार्ट 2’ भारत में भी शानदार बिजनेस कर रही है। फिल्म यहां भी कमाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। आइए जानते है कि ‘ड्यून पार्ट 2’ ने ओपनिंग वीक में भारत में कैसा बिजनेस किया।

कैसी रही ‘ड्यून 2’ की शुरुआत ?
‘ड्यून पार्ट 2’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ (अंग्रेजी- ₹2.5 करोड़, हिंदी- ₹25 लाख) के साथ खाता खोला। वहीं, बाद में कलेक्शन बढ़कर दूसरे दिन 3.80 करोड़ और तीसरे दिन 4.05 करोड़ हो गया। इसके साथ ही ओपनिंग वीकेंड पर ‘ड्यून पार्ट 2’ ने 11 करोड़ का बिजनेस कर लिया।

करोड़ में रहा ‘ड्यून 2’ का बिजनेस
सोमवार को ‘ड्यून पार्ट 2’ को थोड़ नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि वर्क डेज होने का खामियाजा हर फिल्म को भुगतना पड़ता है। मंडे टेस्ट में ‘ड्यून 2’ ने 1.35 करोड़ (अंग्रेजी- ₹1.15 करोड़, हिंदी- ₹20 लाख) कमाए। वहीं, मंगलवार को कमाई 1.45 करोड़ (अंग्रेजी- ₹1.25 करोड़, हिंदी- ₹20 लाख) और बुधवार को 1.37 करोड़ (अंग्रेजी- ₹1.22 करोड़, हिंदी- ₹15 लाख) रही।

पहले हफ्ते में कमाए कितने करोड़ ?
‘ड्यून पार्ट 2’ के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपना बिजनेस ज्यादा गिरने नहीं दिया। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने गुरुवार को लगभग 1.20 करोड़ कमाए। इसके साथ ही रिलीज के सात दिनों में ‘ड्यून पार्ट 2’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 16.67 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency