गृह मंत्रालय की तरफ से PM मोदी की सिक्योरिटी में लापरवाही को लेकर कई अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी करने की है तैयारी

गृह मंत्रालय (MHA) की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सिक्योरिटी में लापरवाही को लेकर हो रही जांच पर पंजाब पुलिस (Punjab Police) के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा (Security Of PM Narendra Modi) में तैनात अधिकारी एक-दूसरे को लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

भटिंडा एसएसपी को आज देना होगा जवाब

कल (शुक्रवार को) ही गृह मंत्रालय ने पंजाब के भटिंडा के एसएसपी (SSP) को शो कॉज नोटिस जारी कर एक दिन में उन पर लापरवाही के लगे आरोपों पर जवाब मांगा था. एसएसपी को आज जवाब देना होगा.

पंजाब के कई अधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय की तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय टीम पंजाब पुलिस के कई और बड़े अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी करने की तैयारी में है.

पंजाब पुलिस पर पीएम की सुरक्षा में चूक का आरोप

बता दें कि बीते 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में एक फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला 15-20 मिनट तक रुका रहा था. जिसके बाद पंजाब पुलिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के आरोप लगे थे. हालांकि पंजाब पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारी अचानक मौके पर पहुंच गए थे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई थी.

जान लें कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले पर कल (शुक्रवार को) सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ये मामला Rarest Of The Rare है. दोबारा ऐसी हरकत नहीं होनी चाहिए. पीएम मोदी का काफिला रुकना गलता था. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर हम गंभीर हैं.

आपको बता दें कि गृह मंत्रालय की टीम कल (शुक्रवार को) जांच के लिए फिरोजपुर में उसी फ्लाईओवर पर पहुंची थी जहां पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट तक रुका रहा था. गृह मंत्रालय की टीम ने सीन भी रिक्रिएट किया था.

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency