PSL में भाग नहीं ले पाएंगे इस देश के खिलाड़ी, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने NOC देने से किया इन्कार

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी आगामी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भाग नहीं ले पाएंगे, क्योंकि घरेलू टूर्नामेंटों को प्राथमिकता देने के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उन्हें नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) देने से इन्कार कर दिया है। गत चैंपियन मुल्तान सुल्तांस 27 जनवरी को पीएसएल के पहले मैच में मेजबान और 2020 के विजेता कराची किंग्स से भिड़ेंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा कि प्रोटियाज खिलाड़ियों को आगामी दौरे ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय टीम के लिए उपलब्ध रहने की जरूरत है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार स्मिथ ने कहा, ‘यह सच है कि प्रोटियाज टीम के अनुबंधित सदस्यों को  अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम और घरेलू प्रतियोगिताओं के कारण पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए एनओसी देने से इन्कार कर दिया गया है, जिन्हें हमेशा प्राथमिकता दी जानी चाहिए। न्यूजीलैंड दौरे और बांग्लादेश के खिलाफ एक घरेलू सीरीज के मद्देनजर हमारे अनुबंधित खिलाड़ियों को अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए उपलब्ध होना होगा। हमारे घरेलू फ्रैंचाइजी टूर्नामेंटों के संबंध में भी यही बात लागू होती है, जो जल्द ही शुरू होने वाले हैं।’

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा कि अगर टूर्नामेंट का कार्यक्रम प्रोटियाज दौरे के साथ नहीं टकराता है, तो सीएसए एनओसी को मंजूरी देगा, जैसा कि पहले भी किया गया है। पीएसएल की बात करें तो  कराची में 27 जनवरी से 7 फरवरी तक 15 मैचों का आयोजन होगा। इसके बाद लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शेष 15 लीग मैच और चार प्ले-आफ 10-27 फरवरी तक खेले जाएंगे।

मुल्तान सुल्तांस ने इंग्लैंड के डेविड विली को चुना, फ्रेंचाइजियों ने पीएसएल के लिए टीम तय की

इंग्लैंड के हरफनमौला डेविड विली को मुल्तान सुल्तांस के लिए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलते दिखेंगे। टूर्नामेंट की छह टीमों ने आगामी सत्र से पहले शनिवार को अपने स्कवायड को और मजबूत किया। पीएसएल फ्रेंचाइजियों ने अतिरिक्त खिलाड़ियों और शुरुआती कुछ मैचों के लिए अनुपलब्ध खिलाड़ियों के लिए रिप्लेसमेंट को चुना।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency