गांव के मुकाबले शहर में सात गुना तेजी से बढ़ रहा कोविड संक्रमण, बीते 11 दिनों में मिले 344 संक्रमित
गांव के मुकाबले शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीते 11 दिनों की बात करें तो गांव में 54 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं तो शहर में इनकी संख्या 344 हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड में गांवों में लोगों का ज्यादा समय घर पर गुजारना और खरमास में कहीं आना-जाना न होने का फायदा मिल रहा है। 29 जनवरी को जिले में तीन कोरोना संक्रमित मिले तो लोग डर गए। लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य के साथ ही अन्य विभागों ने भी अभियान छेड़ दिया, लेकिन अब भी ज्यादातर लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रहे हैं।
संक्रमितों के मिलने की स्थिति
दिनांक शहर गांव
29 दिसंबर 00 03
30 दिसंबर 00 00
31 दिसंबर 00 00
एक जनवरी 01 00
दो जनवरी 04 00
तीन जनवरी 04 03
चार जनवरी 22 02
पांच जनवरी 51 01
छह जनवरी 51 06
सात जनवरी 91 15
आठ जनवरी 121 24
बच्चों पर ज्यादा असर नहीं
कोरोना संक्रमण का फिलहाल छोटे बच्चों पर असर नहीं दिख रहा है। सात वर्ष का ब’चा मां के साथ संक्रमित हुआ है, लेकिन उसमें लक्षण नहीं दिख रहे हैं। इसे देखते हुए डाक्टर मान रहे हैं कि वर्तमान समय में भी ब’चे कोरोना संक्रमण से कम प्रभावित होंगे। शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. दिनेश चंद्रा कहते हैं कि ब’चों में सर्दी, बुखार, उल्टी व दस्त के मामले खूब मिल रहे हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण जैसी कोई बात नहीं है। यदि लक्षण कोरोना संक्रमण जैसे दिख रहे हैं तो जांच जरूर कराई जा रही है।
कोविड प्रोटोकाल का सभी को सख्ती से पालन करना चाहिए। लोगों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है। गांवों में लोग दूर बनाकर रहते हैं और ठंड के कारण कम आना-जाना रहता है, फिर भी सभी मास्क पहना ही चाहिए। – डा. आशुतोष दुबे, सीएमओ।
आरपीएफ के 36 जवान संक्रमित, 145 नए मामले
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार दूसरे दिन सौ के पार मिले। शुक्रवार को 106 संक्रमितों के मिलने के अगले दिन शनिवार को 145 संक्रमित मिले। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के शिविर में 36 जवान संक्रमित मिले हैं। यहां सभी जवानों की जांच का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही निजी अस्पतालों के दो डाक्टर और कई ब’चे भी संक्रमित मिले हैं। जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 396 हो गई है। दो दिन में 251 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। बिछिया स्थित पीएसी शिविर में भी दो जवान संक्रमित मिले हैं। चिलमापुर और एसएसबी शिविर के एक-एक डाक्टर में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 12 लोग, चिलमापुर के 90 साल के बुजुर्ग, एसएसबी शिविर में दो, राजेंद्र नगर के एक ही परिवार के तीन, अलीनगर की 32 वर्षीय महिला और उनका चार साल का बेटा संक्रमित मिला है। शनिवार को आयी रिपोर्ट में तीन से 11 वर्ष तक की उम्र के 13 ब’चे संक्रमित मिले हैं।
तेजी से संक्रमित हो रहे हैं नागरिक
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि ज्यादातर लोगों की यात्रा का इतिहास नहीं है। जो लोग संक्रमित हो रहे हैं वह दूसरे संक्रमितों के संपर्क में आए हैं। एक संक्रमित नौ से ज्यादा स्वस्थ लोगों को संक्रमित कर रहा है लिहाजा मास्क के इस्तेमाल से ही बचाव किया जा सकता है।