बिहार के इन शेहरों का एक्यूआई हुआ 200 के पार

मॉनसून की विदाई के बाद ठंड बढ़ने के साथ ही बिहार की हवा फिर से खराब होने लगी है। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, पूर्णिया, बेगूसराय, बेतिया, हाजीपुर समेत अधिकतर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बहुत खराब स्थिति में पहुंच गया है। इन शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। 

राजधानी पटना में मंगलवार को एक्यूआई 178 यानी बहुत खराब स्थिति में है। प्रदूषण के मामले में सबसे बुरा हाल उत्तर बिहार के शहरों का है। मोतिहारी में एक्यूआई सर्वाधिक 242 और बेतिया में 241 दर्ज किया गया, यह भी बहुत खराब स्थिति में है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर और दरभंगा जैसे शहरों में भी एक्यूआई 200 के पार है।

बता दें कि एक्यूआई 100 के नीचे होने पर ही अच्छा माना जाता है, इससे ऊपर जाते ही हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है और लोगों को परेशानी होने लगती है।

बिहार के विभिन्न शहरों में 18 अक्टूबर 2022 को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) यहां देखें-

पटना एक्यूआई- 178 (बहुत खराब)
मुजफ्फरपुर एक्यूआई- 210 (बहुत खराब)
भागलपुर एक्यूआई- 156 (बहुत खराब)
गया एक्यूआई- 154 (बहुत खराब)
पूर्णिया एक्यूआई- 169 (बहुत खराब)
बेगूसराय एक्यूआई- 166 (बहुत खराब) 
समस्तीपुर एक्यूआई- 199 (बहुत खराब)
हाजीपुर एक्यूआई- 180 (बहुत खराब)
मोतिहारी एक्यूआई- 242 (बहुत खराब)
बेगूसराय एक्यूआई- 166 (बहुत खराब) 
गोपालगंज एक्यूआई- 191 (बहुत खराब)
दरभंगा एक्यूआई- 227 (बहुत खराब) 
बेतिया एक्यूआई- 241 (बहुत खराब)

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency