टीम इंडिया के हेड स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच निक वेब ने ICC T20 वर्ल्ड कप से तुरंत पहले दिया इस्तीफा…

 टीम इंडिया के हेड स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच निक वेब ने ICC T20 वर्ल्ड कप से तुरंत पहले इस्तीफा दे दिया है. हालांकि,वह वर्ल्ड कप के समय भारतीय टीम के साथ बने रहेंगे और खत्म होने के बाद वह भारतीय टीम का साथ छोड़ देंगे. निक वेब को भारतीय टीम के साथ 2 साल से भी ज्यादा वक्त हो गया था.

भारतीय टीम ने बहुत कुछ दिया 

कोच निक वेब ने लिखा कि भारतीय टीम में मुझे बहुत सम्मान मिला. मैं पिछले 2 साल से भारतीय टीम के साथ जुड़ा हुआ था जो मेरे लिए सौभग्य की बात है. इस 2 साल में हमने बहुत कुछ हासिल किया और सीखा है. हमने एक टीम के रूप में इतिहास रचा, मुकाबले जीते और मुकाबले हारे भी. लेकिन हमने कैसा व्यव्हार किया और चुनौतियों का कैसे सामना किया यह एक टीम को खास बनता है.

भारतीय टीम के बाद घर मेरी प्राथमिकता 

निक ने बताया कि मेरे लिए टीम को छोड़ना आसान नहीं है लेकिन न्यूजीलैंड में किसी भी बाहर से आने वाले व्यक्ति के लिए 14 दिन का क्वारंटाइन जरूरी है. मैं अपने परिवार के साथ पिछले 5-8 महीनों से दूर हूं लेकिन वर्ल्ड कप में मैं पूरी लगन से टीम के साथ रहूंगा. 

उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि भविष्य में आगे क्या होगा लेकिन मैं पूरी मेहनत करूंगा कि भारत वर्ल्ड कप जीते. आप सभी के समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद.

Related Articles

Back to top button