मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने इस मामले में लिया जोरदार ऐक्शन…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बुधवार रात जोरदार ऐक्शन लिया है। धामी सरकार ने उत्तराखंड में तीन जिलाधिकारियों समेत 24 आईएएस और एक पीसीएस अफसर के दायित्व में फेरबदल किया है। नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल को हरिद्वार का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
वह कुंभ मेलाधिकारी और उपाध्यक्ष एचआरडीए भी होंगे। हरिद्वार के डीएम रहे विनय शंकर पांडेय को मुख्यमंत्री के सचिव के साथ ही औद्योगिक विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग और निवेश आयुक्त नई दिल्ली की अहम जिम्मेदारी दी गई है। बुधवार रात सीएम पुष्कर धामी के अनुमोदन के बाद कार्मिक विभाग ने यह आदेश किए।
अल्मोड़ा की डीएम वंदना को डीएम नैनीताल, कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर को अल्मोड़ा का जिलाधिकारी बनाया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से राजस्व परिषद के अध्यक्ष का पद हटाकर एसीएस मनीषा पंवार को यह जिम्मेदारी सौंपी है। मनीषा से वित्त, नियोजन, वाह्य सहायतित व अवस्थापना विकास आयुक्त महकमे वापस ले लिए हैं।
एसीएस आनंदबर्दन से ग्राम्य विकास आयुक्त व शहरी विकास हटाते हुए वित्त व अवस्थापना विकास सौंपा है। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से लोनिवि, अध्यक्ष ब्रिज रोप वे व टनल हटाकर शहरी विकास विभाग दिया गया है जबकि सचिव मीनाक्षी सुंदरम से वित्त वापस लेकर नियोजन, बाह्य सहायतित परियोजना महकमा दिया गया है।