परीक्षा के पहले दिन पीईटी में इतिहास ने घुमाया, गणित के सवालों ने उलझाया; जानिये फिर क्या हुआ?
शनिवार को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) में दोनों पालियों को मिलाकर 24050 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों को मिलाकर 68496 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र में इतिहास के सवालों ने खूब घुमाया।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की शनिवार को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) में दोनों पालियों को मिलाकर 24050 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों को मिलाकर 68496 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र में इतिहास के सवालों ने खूब घुमाया। गणित के सवालों ने सभी उलझाए रखा। हालांकि, जिनकी तैयारी थी, उन्होंने दो घंटे में बड़े आराम से पेपर हल किया।
जिला प्रशासन के अनुसार, हर पाली में 34,248 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। पहली पाली में 22,039 ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में 22,407 यानी 65.42 फीसदी ने परीक्षा दी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कराई जा रही प्रारंभिक पात्रता परीक्षा दूसरी दिन रविवार को भी दो पालियों में होगी। सुबह 10 से 12 और 3 से 5 बजे तक 68 केंद्रों पर परीक्षा होगी। प्रत्येक पाली में 34,248 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।
गणित में डीआई के सवालों ने उलझा दिया। पिछली बार 70 अंक मिले थे। पेपर कठिन होने पर इस बार 65 प्रश्न ही कर पाया। – निखिल यादव, बलिया
पेपर बहुत कठिन आया था। इतिहास से अधिक और काफी घुमावदार सवाल पूछे गए थे। प्रश्नपत्र देख कर लगा कि अभी और तैयारी की जरूरत है। – पवन प्रजापति, मिर्जापुर
पेपर थोड़ी बहुत तैयारी करने वालों को बहुत कठिन लगा होगा। गणित में डीआई के सवाल कठिन थे। इसे हल करने में समय अधिक लगा। – विरेंद्र कुमार, प्रतापगढ़
इतिहास के भी सवालों ने हल होने में समय लिया। अभी और तैयारी की जरूरत है। पिछले बार से बहुत कठिन पेपर आया है। – अदिती यादव, बलिया
जिलाधिकारी ने जेपी मेहता केंद्र का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कचहरी में जेपी मेहता कॉलेज का निरीक्षण किया। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रथम पाली में 190 और दूसरी पाली में 186 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने परीक्षा में बायोमेट्रिक जांच और अन्य जानकारी ली।