राष्ट्रीय एकता दिवस परेड को पीएम मोदी ने किया संबोधित, लौह पुरुष की श्रद्धांजलि अर्पित

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री गुजरात के केवडिया में पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की और राष्ट्रीय एकता दिवस परेड भी शामिल हुए। इस परेड में पीएम मोदी ने सीआरपीएफ (CRPF) की महिला कर्मियों का साहसिक करतब देखा और उसकी सराहना की।

आज देश में पूर्व उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है। लौह पुरुष के 148वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्हें याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश उनकी सेवा का सदैव ऋणी रहेगा।

राष्ट्रीय एकता परेड में शामिल हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री गुजरात के केवडिया में पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की और राष्ट्रीय एकता दिवस परेड भी शामिल हुए। इस परेड में बीएसएफ और विभिन्न राज्य पुलिस के मार्चिंग दल शामिल हुए और अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। इस मौके पर पीएम मोदी ने सीआरपीएफ (CRPF) की महिला कर्मियों का साहसिक करतब देखा। सभी महिला बाइकर्स को पीएम मोदी और जनता की ओर से काफी सराहना मिली।

देश मजबूत सूत्र से जुड़ा
परेड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”एक तरह से आज मेरे सामने लघु भारत का रूप दिखाई दे रहा है। राज्य अलग है, भाषा अलग है, परंपरा अलग है, लेकिन यहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति एकजुट है। यह एक मजबूत सूत्र से जुड़ा है। 15 अगस्त को लाल किले पर कार्यक्रम, 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर परेड और नर्मदा के तट पर एकता दिवस समारोह ये तीनों राष्ट्र उत्थान की शक्तियां बन गई हैं।”

सांस्कृतिक नृत्य का हुआ प्रदर्शन
भारत-चीन सीमा के पास के गांवों के कलाकारों ने कार्यक्रम में प्रदर्शन दिया। इसें उनकी सांस्कृितक झलकियां देखने को मिली।

चंद्रयान-3 मिशन के सफल परीक्षण का दृश्य
इस परेड के दौरान युवाओं ने चंद्रयान-3 मिशन के सफल परीक्षण की खुशी जाहिर करते हुए एक परफॉर्मेंस दिया। देश के इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर युवाओं ने छोटी-सी झलक पेश की। साथ ही, तिरंगे का प्रतिकृति प्रस्तुत करते हुए समाप्त किया।

साल 2014 में हुई थी शुरुआत
मालूम हो कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस अवसर पर पूरे देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाता है, जिसमें समाज के सभी क्षेत्रों के लोग भाग लेते हैं। राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत साल 2014 में केंद्र सरकार द्वारा की गई थी।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency