सीआईए, मोसाद, शिनबेट, कतर पीएम और मिस्र के खूफिया विभाग प्रमुख की बैठक
इस्राइल और गाजा के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है। अब तक दोनों पक्षों के 26 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अब इस्राइल के साथ मिलकर अमेरिका, मिस्र और कतर 136 बंधकों की रिहाई के लिए बैठक कर रहे हैं, जिससे अस्थाई रूप से युद्ध समाप्त हो सके और हमास के साथ इस्राइल का दूसरा समझौता हो जाए। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बैठक में सीआईए प्रमुख विलियम बर्न्स, मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया, शिन बेट प्रमुख रोनेन बार, कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद अल-थानी और मिस्र की खुफिया सेवाओं के प्रमुख अब्बास कामेल सहित तमाम शीर्ष अधिकारी शामिल थे। रिपोर्टों के अनुसार, इस्राइल का उद्देश्य है कि वह हमास पर उन चीजों को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाए, जिसे इस्राइल उचित सौदा मानता है।
हमले के यह तीन कारण
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।
गाजा के लोगों के घरों से मिली हिटलर की किताब
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। इस दौरान उन्होंने एडॉल्फ हिटलर की किताब मीन कैम्फ की एक अरबी प्रति दिखाई। उन्होंने कहा कि यह किताब इस्राइली सैनिकों को गाजा के लोगों के घरों से बरामद हुईं हैं। जब इस्राइल गाजा में आंतकियों को खत्म कर देगा तो यहूदी विरोधी शिक्षाएं भी खत्म हो जाएंगी। अगर हम नए नाजी यानी कि हमास के आंतकियों को खत्म नहीं कर देते तो एक बार फिर नरसंहार हो सकता है। खूफिया एजेंसी के निदेशक विलियम बर्न्स बंधकों की रिहाई की बात करने के लिए तैयार हैं। नेतन्याहू ने कहा कि मैंने अपने रक्षा और वित्त मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि एक योजना बनाएं, जिससे हमारे रक्षा उद्योग को मजबूती मिल सके।