दिल्ली :रंजिश में दो युवकों पर चाकू से हमला एक ने दम तोड़ा
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में पुरानी रंजिश में बदमाशों ने दो दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों को कई चाकू मारने के बाद आरोपी फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को नजदीकी जग प्रवेश चंद अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरे को हालत नाजुक होने पर जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त मयंक चौधरी (20) के रूप में हुई है। घायल लवकुश (24) की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने छानबीन के बाद हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। लवकुश के बयान पर पुलिस ने आरोपी कुणाल, शिवम और अमन व अन्यों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। मयंक अपने परिवार के साथ कैथवाड़ा, चौधरी चंद्र गली, पहला पुश्ता उस्मानपुर में रहता था। इसके परिवार में बड़े भाई अभिषक के अलावा बुजुर्ग दादी हैं। मयंक के माता-पिता की करीब सात साल पहले एक सड़क हादसे में मौजूद हो गई थी। 12वीं कक्षा पास करने के बाद फिलहाल मयंक बेरोजगार था। वहीं, लवकुश परिवार के साथ गली नंबर-10, मोनिका मंदिर, न्यू उस्मानपुर में रहता है। इसके परिवार में माता-पिता के अलावा चार भाई व अन्य सदस्य हैं। लवकुश व उसके पिता की लोअर बनाने की फैक्टरी है। बुधवार रात को लवकुश व मयंक दोनों एक साथ घूमने निकले थे। दोनों शास्त्री पार्क के पास मौजूद थे।
इस बीच देर रात को आरोपियों ने किसी बात पर दोनों से झगड़ा शुरू कर दिया। आरोपियों ने मयंक और लवकुश के सीने व पेट पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों जब अचेत हो गए तो आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि देर रात 1.37 बजे उनको दो लड़कों को ओपन जिम, डीडीए पार्क में चाकू मारने की सूचना मिली थी। टीम के पहुंचने से पहले ही दोनों को अस्पताल ले जाया जा चुका था। वहां पहुंचने पर मयंक की मौत का पता चला। लवकुश के बयान पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
हमला करने वाले पेशेवर अपराधी
मयंक व लवकुश पर हमला करने वाले बदमाश बेहद पेशेवर हैं। आरोपी यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर चाकू और दूसरे हथियारों के साथ वीडियो बना डालते हैं। लवकुश के भाई शिवम ने आरोप लगाया कि वारदात के बाद से लगातार आरोपी उनके परिवार को धमकी दे रहे हैं। उनका कहना है कि अभी तो दो को मारा है, बाकी दो को बाद में मारा जाएगा।