उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास की नई उड़ान: विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन
![](https://updigitaldiary.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250120-WA0033-scaled.avif)
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के पवेलियन और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश की पहचान बीमारू राज्य के रूप में होती थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की दशा और दिशा दोनों में सकारात्मक बदलाव आया है। आज उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बनने की ओर अग्रसर है और निवेशकों का प्रमुख गंतव्य बनकर उभरा है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा
नोएडा में बन रहा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट अप्रैल 2025 से संचालन के लिए तैयार होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। यह एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा और विश्व का चौथा सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनने जा रहा है। इसके माध्यम से पश्चिम उत्तर प्रदेश में विकास की नई लहर आएगी और क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
इंटरनेशनल फिल्म सिटी: सिनेमा जगत के लिए नया केंद्र
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 21 में 1000 एकड़ भूमि पर इंटरनेशनल फिल्म सिटी की स्थापना की जा रही है। पहले चरण में 230 एकड़ भूमि पर विकास कार्य किया जाएगा, जबकि शेष 670 एकड़ क्षेत्र को दूसरे चरण में विकसित किया जाएगा। इस परियोजना के लिए बोनी कपूर की कंपनी सहित चार कंपनियों ने बिड प्रस्तुत की है। फिल्म सिटी के निर्माण से प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
गंगा एक्सप्रेसवे: प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश सरकार गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के साथ देश के सर्वाधिक 50 प्रतिशत से अधिक एक्सप्रेसवे नेटवर्क वाला प्रदेश बनने जा रहा है। इससे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
महाकुंभ में औद्योगिक विकास की झलक
महाकुंभ मेले में यीडा और यूपीडा के पंडाल में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइसेज पार्क, अपेरल पार्क, टॉय पार्क, सेमी कंडक्टर पार्क, एमएसएमई, हैंडीक्राफ्ट पार्क सहित विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं की प्रगति को प्रदर्शित किया गया है। इससे श्रद्धालुओं और आगंतुकों को प्रदेश के औद्योगिक विकास की दिशा में हो रहे प्रयासों की जानकारी मिलेगी।
इन परियोजनाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश न केवल देश में बल्कि विश्व पटल पर एक नए औद्योगिक हब के रूप में उभर रहा है, जो राज्य की आर्थिक समृद्धि और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।