कंपनी ने Redmi Note 13R Pro नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया ,चेक करें कीमत और फीचर्स

रेडमी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यूजर्स के लिए Redmi Note 13 लाइनअप में नया डिवाइस पेश किया है। इस फोन का नाम Redmi Note 13R Pro है। Note 13R Pro को रेडमी ने 12GB LPDDR4x रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। फोन को 108-megapixel मेन और 2-megapixel डेप्थ सेंसर के साथ लाया गया है।

रेडमी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यूजर्स के लिए Redmi Note 13 लाइनअप में नया डिवाइस पेश किया है।

इस फोन का नाम Redmi Note 13R Pro है। आइए जल्दी से रेडमी के नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर डिटेल्स चेक कर लें

Redmi Note 13R Pro के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर-Redmi Note 13R Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने 6080 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है।

डिस्प्ले-रेडमी का नया फोन (Redmi Note 13R) 6.67 इंच के OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है। फोन में 1,000 nits तक पीक ब्राइटनेस मिलती है।

रैम और स्टोरेज– Note 13R Pro को रेडमी ने 12GB LPDDR4x रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है।

कैमरा– कैमरा की बात करें तो फोन को 108-megapixel मेन और 2-megapixel डेप्थ सेंसर के साथ लाया गया है। सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन में 16-megapixel फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी-Note 13R Pro को 5,000mAh बैटरी और 33W चार्जिंग फीचर के साथ पेश किया गया है।

कलर-Redmi Note 13R Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन Midnight dark, morning light gold, Time blue में पेश किया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम-रेडमी का नया फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिसटम पर रन करता है।

Redmi Note 13R Pro स्मार्टफोन की कीमत

बता दें, Redmi Note 13R Pro को चीन में लॉन्च किया गया है। सिंगल वेरिएंट में लाए गए इस फोन की कीमत 1,999 Yuan यानी करीब 23000 रुपये है। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency