उत्तर प्रदेश में जल्द ही क्यूआर कोड-आधारित ऑडियो टूर सुविधा: डिजिटल तकनीक से पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग जल्द ही एक नई डिजिटल पहल के तहत क्यूआर कोड-आधारित ऑडियो टूर सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसका उद्देश्य राज्य के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर स्थलों पर आने वाले पर्यटकों को एक सहज और आकर्षक अनुभव प्रदान करना है। इस डिजिटल सुविधा से पर्यटक किसी भी स्थान पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन करके वहां की जानकारी सुन सकेंगे। यह पहल राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पर्यटकों के लिए पर्यटन स्थलों को और अधिक सुलभ बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

यूपी पर्यटन को मिलेगा नया डिजिटल स्वरूप

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, श्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह कदम यूपी पर्यटन के व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा है, जो राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़कर पर्यटकों को अधिक सशक्त अनुभव प्रदान करेगा। उन्होंने कहा, “क्यूआर कोड-आधारित ऑडियो टूर के माध्यम से हमारा लक्ष्य पर्यटकों के अनुभव को और बेहतर बनाना है। इस पहल से प्रदेश की प्राचीन विरासत और आधुनिक तकनीक का समन्वय होगा, जिससे पर्यटकों को समृद्ध और ज्ञानवर्धक यात्रा अनुभव प्राप्त होगा।”

हिंदी और अंग्रेजी में होगी सुविधा, अन्य भाषाएं भी जुड़ेंगी

श्री जयवीर सिंह ने बताया कि ऑडियो टूर की सुविधा शुरुआत में हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध होगी, जबकि भविष्य में इसमें कई क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय भाषाओं को भी जोड़ा जाएगा, ताकि यह अधिक से अधिक पर्यटकों तक पहुंच सके। ऑडियो टूर के लिए सामग्री तैयार करने में गहन शोध, पटकथा लेखन, और सामग्री उत्पादन शामिल होगा। यह ऑडियो सामग्री पर्यटकों को उस स्थान की ऐतिहासिक कहानियों और सांस्कृतिक महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेगी।

पर्यटन स्थलों की जानकारी होगी अधिक रोचक

ऑडियो सामग्री की लंबाई स्थल के आधार पर 1 से 15 मिनट के बीच होगी, जिससे पर्यटक प्रत्येक स्थल की अनूठी कहानियों को सुनते हुए उस स्थान से भावनात्मक रूप से जुड़ सकेंगे। क्यूआर कोड-आधारित ऑडियो टूर के तहत पर्यटक वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर, और आगरा के फतेहपुर सीकरी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों सहित प्रदेश के 100 से अधिक प्रमुख स्थलों पर क्यूआर कोड स्कैन कर इमर्सिव ऑडियो कंटेंट का आनंद ले सकेंगे।

डिजिटल युग में पर्यटन का उन्नयन

श्री सिंह ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने इस नई सुविधा को विकसित करने के लिए सक्षम और अनुभवी फर्मों से प्रस्ताव आरएफपी (Request for Proposal) के लिए आमंत्रित किए हैं। क्यूआर कोड-आधारित ऑडियो टूर का उद्देश्य पर्यटकों तक समृद्ध, ज्ञानवर्धक सामग्री को सरल और प्रभावी ढंग से पहुंचाना है, जिससे उनकी यात्रा अधिक संतोषजनक हो सके।

यह पहल उत्तर प्रदेश को सांस्कृतिक पर्यटन के क्षेत्र में एक अग्रणी गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। क्यूआर कोड-आधारित ऑडियो टूर से पर्यटकों को आधुनिक तकनीक के साथ राज्य की सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ने का अवसर मिलेगा, जिससे राज्य के पर्यटन स्थलों की लोकप्रियता और आकर्षण में वृद्धि होगी।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency