लखनऊ के घाटों पर छठ महापर्व के लिए तैयारियाँ पूरी, मंत्री सुरेश खन्ना ने किया निरीक्षण

लखनऊ में छठ महापर्व के भव्य आयोजन की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को लक्ष्मण मेला मैदान घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाटों पर श्रद्धालुओं के सुगम प्रवेश और निकास के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही, वैकल्पिक प्रवेश और निकास द्वारों की भी व्यवस्था की जाने की बात कही, जिससे भीड़भाड़ को नियंत्रण में रखा जा सके और किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

स्वच्छ और सुरक्षित छठ महापर्व मनाने की अपील

मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए सभी उपासकों से अपील की कि वे स्वच्छ, सुरक्षित और प्लास्टिक-मुक्त पर्व मनाने में सहयोग दें। उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे गोमती नदी को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने में योगदान दें और किसी भी प्रकार की पूजा सामग्री नदी में प्रवाहित न करें। इस पहल के तहत घाटों पर प्लास्टिक मुक्त ज़ोन बनाए गए हैं और नदी के किनारे विशेष रूप से डस्टबिन लगाए गए हैं ताकि कूड़ा-कचरा यत्र-तत्र न फैले।

साफ-सफाई और सुंदरीकरण के विशेष इंतजाम

उन्होंने अधिकारियों को घाटों पर सुंदरीकरण, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेटिंग की जा रही है, जिससे गहरे पानी में जाने से रोका जा सके। इसके अलावा जल पुलिस और गोताखोरों की भी तैनाती की जा रही है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु टैंकरों की व्यवस्था की गई है और साथ ही महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

प्रकाश और पेयजल की व्यवस्था

मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने निर्देश दिए कि घाटों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से पूजा कर सकें। सभी घाटों पर सफाई कर्मियों की विशेष तैनाती के साथ-साथ मोबाइल टॉयलेट्स भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे स्वच्छता बनाए रखी जा सके। लखनऊ के प्रमुख घाटों को दीयों और रंग-बिरंगे प्रकाश से सजाया जा रहा है, ताकि यह पर्व श्रद्धालुओं के लिए दिव्य और भव्य अनुभव का प्रतीक बने।

स्थानीय समाज का योगदान

निरीक्षण के दौरान भोजपुरी समाज के प्रतिनिधि प्रभुनाथ राय समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सफलता के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए यह तैयारी सुनिश्चित करती है कि लखनऊ में छठ महापर्व हर साल की तरह इस बार भी उल्लास और पवित्रता के साथ मनाया जाए।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency