दिल्ली में काम करने वाले निजी और सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने ये बड़ी राहत देने का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तहत प्रथम चरण में आगामी 10 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान होना है, इनमें गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और हापुड़ की 11 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। इस बीच दिल्ली में काम करने वाले निजी और सरकारी कर्मचारियों के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी सरकार के अनुसार, दिल्‍ली में रहने वालों को उप्र विस चुनाव में मतदान के लिए अवकाश दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ने इसके लिए बाकायदा आदेश भी जारी कर दिया है।  इस आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मत का उपयोग करने के लिए दिल्ली में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान वाले दिन का अवकाश मिलेगा। बता दें कि दिल्ली में बड़ी संख्या में रहने वाले और रोजगार से जुड़े लोग यूपी में मतदाता है। ऐसे में अगर ये मतदाता या तो छुट्टी लेकर जाएंगे या फिर उन्हें सैलरी का नुकसान उठाना पड़ेगा। 

10 फरवरी को दिल्ली से सटी इन 11 सीटों पर कुल 58 सीटों पर होगा मतदान

  • नोएडा
  • दादरी
  • जेवर
  • गाजियाबाद
  • साहिबाबाद
  • लोनी
  • मुरादनगर
  • मोदीनगर
  • हापुड़
  • गढ़मुक्तेश्वर
  • धौलाना

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में गैरहाजिर मतदान कर्मचारियों को अंतिम मौका

उधर, ग्रेटर नोएडा और नोए़डा में गैरहाजिर पीठासीन व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए एक और मौका दिया गया है। कार्मिक प्रभारी अधिकारी सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने प्रशिक्षण के दौरान गैर हाजिर रहे कर्मचारियों को एक और मौका दिया है।

गैर हाजिर पीठासीन व मतदान अधिकारी शनिवार को सेक्टर 51 स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज होशियारपुर पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। यदि इसके बाद भी कर्मचारी गैरहाजिर रहे तो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है। बता दें कि 10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन विभाग दो चरणों में पीठासीन व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दे चुका है। पहले चरण में 302 व दूसरे चरण में 206 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। प्रभारी कार्मिक अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही कर्मचारियों को एक और मौका दिया गया है। यदि कर्मचारी बिना किसी कारण चुनाव ड्यूटी से नदारद रहे तो कार्रवाई की जाएगी। 

Related Articles

Back to top button