Redmi 20 अक्टूबर को अपनी Redmi Smart TV x 2022 को करने जा रहा लॉन्च, फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) की सब-ब्रांड, रेडमी (Redmi) 20 अक्टूबर को अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज, Redmi Smart TV x 2022, लॉन्च करने जा रहा है. रेडमी ने इस टीवी सीरीज के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं रखी है लेकिन इतना जरूर बताया है कि इसका डिस्प्ले काफी बड़ा होगा, रिफ्रेश रेट अच्छा होगा और इस सीरीज में कुल तीन टीवी मार्केट में उतारे जाएंगे. यह सारी जानकारी एक टीजर इमेज के माध्यम से जारी की गई है. आइए इस टीवी के बारे में सब कुछ जानते हैं. 

रेडमी लॉन्च कर रहा है नई स्मार्ट टीवी सीरीज, Redmi Smart TV x 2022 

जितनी जानकारी सामने आई है उससे यह पता चल चुका है कि रेडमी अपनी इस नई स्मार्ट टीवी सीरीज में तीन साइजेज में टीवी लॉन्च कर रहा है, जिसमें एक 50-इंच का होगा, एक 55-इंच का और एक 65-इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा. आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले जो स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की थी, उनमें भी टीवी के साइज यही थे. 

रेडमी की यह स्मार्ट टीवी सीरीज पिछले मॉडल्स से इस तरह बेहतर होगी 

यह कहा जा रहा है कि Redmi Smart TV x 2022, पिछले स्मार्ट टीवी सीरीज, Redmi Smart TV x 2020 का एक अपग्रेडेड वर्जन होगा. इस सीरीज के सभी स्मार्ट टीवी एचडीआर10+ सपोर्ट के साथ आएंगे. यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि इस सीरीज में पुराने सीरीज के भी कई सारे फीचर्स हो सकते हैं. 

Redmi Smart TV x 2022 के बाकी फीचर्स 

इस सीरीज के टीवी डीटीएस वर्चुअल एक्स, डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी विजन, एमईएमसी सपोर्ट, 2GB RAM और 32GB के इंटर्नल स्टोरेज के साथ आएंगे. फिलहाल इन टीवी के बारे में और किसी तरह की जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है और इसकी कीमत पर भी फिलहाल कंपनी ने चुप्पी साधी हुई है. 

आपको बता दें कि फिलहाल Redmi Smart TV x 2022 सीरीज को चीन में लॉन्च किया जा रहा है. हालांकि भारत में ये कब आएगी इसका किसी को नहीं पता है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ऐसा जल्द ही होगा. इस स्मार्ट टीवी सीरीज के बाकी फीचर्स और कीमत का खुलासा कंपनी 20 अक्टूबर को लॉन्च के ही समय करेगी.

Related Articles

Back to top button