दिल्ली: वायु गुणवत्ता में सुधार, AQI 258 पर हुआ दर्ज, बूंदाबांदी के भी आसार

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश और हवा की अनुकूल स्थिति के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को ‘बेहद खराब’ श्रेणी से सुधरकर ‘खराब’ श्रेणी में आ गई। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर 258 दर्ज किया गया जो मंगलवार को सुबह आठ बजे 365 था।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’, 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’ तथा 450 से ऊपर ‘अत्यंत गंभीर’ माना जाता है। न्यूतनम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत बारिश 7.2 मिलीमीटर दर्ज की गई जबकि दिल्ली में हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग ने दिन के दौरान बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग में एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को हवा की गति में सुधार देखा गया जिससे प्रदूषक कणों के छंटने में मदद मिली।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency