आज वाराणसी के इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
शटडाउन लिए जाने की वजह से अशोक विहार, पहड़िया, कालीमाता मंदिर, पुरानापुल, नटुई, पैगंबरपुर, दीनदयालपुर, पंचक्रोशी, चंद्रा चौराहा, चंदन नगर और आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
वाराणसी के राजातालाब, चांदपुर, बजरंग नगर, कुशवाहा नगर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सब डिविजल कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, लोहता में पेड़ों की टहनियों की कटाई के लिए यह निर्देश जारी किया गया है।
आज चार घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी
33 केवीए उपकेंद्र दौलतपुर और लेढ़ूपुर में शुक्रवार को चार घंटे बिजली आपूर्ति नहीं होगी। नगरीय विद्युत वितरण निर्माण खंड द्वितीय वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अशोक विहार, तड़िया और पंचक्रोशी फीडर से सुबह 11 बजे से 3 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी।