रूस से इस प्रोजेक्‍ट के लिए कर्ज लेने में जुटा पाकिस्तान, चार दिवसीय वार्ता शुरू

इस्‍लामाबाद, पाकिस्‍तान और रूस के बीच एक अहम प्रोजेक्‍ट के लिए ऋण को लेकर आज से चार दिवसीय वार्ता शुरू हो रही है। इस वार्ता का मकसद रणनीतिक प्रोजेक्‍ट के लिए शेयरहोल्डिंग एग्रीमेंट को अंतिम रूप देना है। एक सरकारी दस्‍तावेज के मुताबिक ये प्रोजेक्‍ट पाकिस्‍तान स्‍ट्रीम गैस पाइपलाइन से जुड़ा हुआ है। इस प्रोजेक्‍ट के तहत होने वाले इंटर गवर्नमेंटल एग्रीमेंट में बदलाव किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्‍ट में 74 फीसद भागीदारी पाकिस्‍तान की और 26 फीसद रूस की है। बता दें कि ये पाइपलाइन करीब 1040 किमी लंबी है। एएनआई ने अखबार की रिपोर्ट के हवाले से बताया हे कि इस वार्ता की पुष्टि पेट्रोलियम सचिव की तरफ से की गई है।

पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार की योजना रूस के एग्जिम बैंक से ऋण हासिल करना भी है। इसके अलावा पाकिस्‍तान दूसरे फाइनेंशियल प्रोजेक्‍ट के लिए भी रूस से ऋण लेने की कोशिश कर रहा है। अमेरिका के इस संबंध में हाथ खींच लेने के बाद अब पाकिस्‍तान को रूस से आस है कि वो उन्‍हें ऋण उपलब्‍ध कराएगा। इस धन का इस्‍तेमाल पाइपलाइन और कंप्रेसर खरीदने के लिए किया जाएगा। पाकिस्‍तान ने इसके लिए इस प्रोजेक्‍ट में रूस की भागीदारी को 26 फीसद से बढ़ाकर 49 फीसद तक करने को भी कहा है। इसके जरिए पाकिस्‍तान न सिर्फ धन जुटा पाएगा बल्कि अपनी वित्‍तीय जरूरत को भी पूरा कर सकेगा।

गौरतलब है कि पाकिस्‍तान की आर्थिक हालत बेहद खराब है। पिछले दिनों पाकिस्‍तान ने वर्ल्‍ड बैंक से कर्ज लेने की कोशिश की थी लेकिन ये कोशिश सफल नहीं हो सकी। पाकिस्‍तान लगातार अपनी वित्‍तीय जरूरतों के लिए धन जुटाने की कोशिशों में लगा हुआ है। चीन से उसने पहले से ही काफी कर्ज ले रखा है। वहीं यूएई से लिया गया कर्ज भी उसको लौटाना काफी मुश्किल हो रहा है। सऊदी अरब से भी पाकिस्‍तान पहले ही काफी कर्ज ले चुका है।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय