काशी से अयोध्या के लिए जल्द शुरू हो सकती है उड़ान

रामलला के भव्य धाम तक जाने के लिए काशी से अयोध्या के बीच हवाई सफर अप्रैल से शुरू हो सकता है। 72 सीटर विमान सेवा के प्रस्ताव पर डीजीसीए की अनुमति का इंतजार है। इसके अलावा समर शेड्यूल में पटना, पंत नगर, खजुराहो और जयपुर के हवाई सफर को शामिल किया गया है। डीजीसीए ने वाराणसी-इंदौर विमान सेवा को मंजूरी दी है। बाकी प्रस्तावों पर 15 मार्च को मुहर लगने की उम्मीद है।

वाराणसी से अयोध्या और पंतनगर के लिए विमान सेवा 31 मार्च से शुरू करने के लिए विमानन कंपनियों ने प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव पर मार्च के पहले सप्ताह तक अनुमति की उम्मीद जताई जा रही है। लगभग 15 मार्च तक कंपनियों की ओर से उड़ान सेवा का समर शेड्यूल जारी किया जाएगा। समर शेड्यूल में जयपुर, पटना, खजुराहो आदि शहरों के लिए भी विमान सेवा शुरू होगी।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि अयोध्या और पंतनगर के लिए भी विमान शुरू हो सकता है। जिसके लिए जल्द ही कंपनियों के द्वारा शेड्यूल जारी किया जाएगा। एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि अभी समर शेड्यूल के लिए जारी नहीं हुआ है। लगभग 15 मार्च तक शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय