प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने ससंदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहाँ बीएचयू में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने योगी सरकार की तारीफ़ करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को अभूतपूर्व बताया।

प्रधानमंत्री ने बीएचयू के मैदान से बटन दबाकर लगभग 1500 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया।। इसके बाद दोपहर 1.50 बजे रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्‍वेंशन सेंटर पहुंचकर पीएम मोदी ने जापान के सहयोग से बने रुद्राक्ष कन्‍वेंशन सेंटर का लोकार्पण किया। इस दौरान जापान सरकार की ओर से प्रतिनिध के रूप में भारत में जापान के राजदूत सातोशी सुजुकी भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने ये भी कहा की बनारस के विकास के लिए जो कुछ भी हो रहा है वो सब महादेव के आशीर्वाद और बनारस की जनता के प्रयास से ही जारी है। बीते कुछ महीने हम सभी के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर के खतरनाक प्रकोप के मध्य भी यूपी सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया।

पीएम मोदी ने की योगी सरकार की तारीफ

उन्‍होंने योगी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आज यूपी में तेजी से विकास हो रहा है जिसका कारण है की सीएम योगी खुद भी कड़ी मेहनत करते हैं। पीएम मोदी ने कहा, कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए यूपी सरकार ने जो प्रयास किये वे उल्‍लेखनीय है। उन्होंने कहा की वे काशी के साथियों और शासन प्रशासन संग कोरोना वारियर्स की पूरी फ़ौज के आभारी हैं । जिन्होंने रात दिन एक कर इस महामारी से निपटने में अपना योगदान दिया और अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ी। इसी का नतीजा है कि यूपी में हालत संभलने लगे है। आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में कोरोना की सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य बन चुका है, और यहाँ सबको मुफ्त वैक्‍सीन भी लगाई जा रही है ।

उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बताया की यहाँ के इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व सुधार हुआ है आज उत्‍तर प्रदेश में मेडिकल कालेजों की संख्या चार गुनी हो गई है। जबकि करीब साढ़े पांच सौ से अधिक ऑक्सीजन प्लांट प्रदेश में लगाए जा रहे हैं। आज वाराणसी में ही 14 प्लांट की शुरुआत हो गई है। बच्‍चों के लिए विशेष आइसीयू विकसित करने की तैयारी यूपी सरकार शुरू कर चुकी।

काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है। अब बीमारियों के इलाज के लिए दिल्ली और मुंबई नहीं जाना पड़ेगा। यहाँ  मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में कुछ और सेवाएं जुड़ रही हैं महिलाओं और बच्‍चों की चिकित्‍सा से जुड़े अस्‍पताल बनारस को मिले हैं। इसमें से 100 बेड की क्षमता बीएचयू में और 50 बेड जिला अस्पताल में जुड़ रहे हैं।। नेत्र संस्‍थान में आंखों से जुड़ी बीमारियों का लाभ भी यहाँ लोगों को मिल पाएगा।

 ‘काशी रुकती नहीं है, काशी थकती नहीं है’

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में काशी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि काशी मौलिक पहचान के साथ ही विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है। यहाँ माँ गंगा की स्‍वच्‍छता के लिए प्रयास हो रहे हैं, साथ ही पंचक्रोशी मार्ग सुधार, गोदौलिया में मल्‍टीलेवल पार्किंग, रो रो सेवा और क्रूज बोट का संचालन होने से पर्यटन में भी इजाफा होगा।

Related Articles

Back to top button