लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसा

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में लुधियाना पंजाब व हरियाणा के पलवल से यात्रियों को भरकर बिहार जा रही एक डबल डेकर निजी बस में लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी क‍ि हादसे में 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबक‍ि 19 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है साथ ही गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद हाई वे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। इससे करीब तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। हादसे का शिकार लोग बिहार के सीतामढ़ी, सुपौल सहित विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। श्री कोविंद ने एक ट्वीट में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क हादसे की खबर से बेहद दुखी हूं. उन्होंने एक ट्वीट कर शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की है और सभी घायल साथियों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

वहीं, पीएमओ ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के बाराबंकी में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button