अलास्का पेनिनसुला में 8.2 तीव्रता का विशाल भूकंप

बुधवार देर रात अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप में 8.2 रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप के झटके अलास्का के पेरीविल से लगभग 91 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में आए। यह अलास्का के सबसे बड़े शहर एंकोरेज से लगभग 800 किमी (500 मील) दूर था। इसे देखते हुए अमेरिकी राज्य में सुनामी की चेतावनी दे दी गई है, और पूरे प्रशांत क्षेत्र में निगरानी भी बढ़ा दी गई है। फिलहाल अभी तक किसी भी जान माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है ।

यू.एस. नेशनल सुनामी वार्निंग सेंटर (एन.टी.डब्ल्यू.सी.) ने अलास्का के दक्षिणी हिस्सों, ज्वालामुखीय पेनिनसुला और हिनचिनब्रुक प्रवेश द्वार से यूनिमक पास तक प्रशांत तटीय क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया गया । लोगों को तट से दूर और सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 10:15 बजे आया। यू.एस.जी.एस. ने यह भी बताया कि भूकंप के बाद क्षेत्र में आठ झटके और महसूस किये गए, जिसमें दो की तीव्रता 6.0 से अधिक थी।

Related Articles

Back to top button