उत्तर प्रदेश में होगी मोबाइल एण्ड इलेक्ट्रानिक्स एक्ससरीज पार्क की स्थापना, मिलेगा ढाई लाख युवाओं को रोजगार

कल गुरुवार को इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रानिक्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से खादी भवन में मुलाकात की और एक प्रेजेंटेशन के द्वारा प्रदेश सरकार को प्रदेश में 300 एकड़ क्षेत्रफल में मोबाइल एंड इलेक्ट्रानिक्स एक्सेसरीज पार्क विकसित करने का प्रस्ताव दिया है। प्रतिनिधि मण्डल में एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट विवेक वत्स एवं एक्जक्यूटिव डायरेक्टर राजेश शर्मा भी शामिल थे।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मोबाइल एण्ड इलेक्ट्रानिक्स एक्ससरीज पार्क विकसित हो जाने से जहाँ प्रदेश में लगभग 500 नई फैक्ट्रियां लगेंगी वहीँ इन फैक्ट्रियों के लगने के बाद 2 से 2.5 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। इससे प्रदेश में चार से पांच अरब डालर का निवेश होगा और 40 हजार करोड़ रुपये का निर्यात भी होगा। प्रजेंटेशन में इण्डिया सेलूलर एण्ड इलेक्ट्रानिक्स एसोसिएशन ने इस पार्क को डेवलप करने के लिए 300 एकड़ का प्रोजेक्ट प्लान किया है। जिसमें सरकार उच्च स्तर पर विचार-विमर्श कर उद्यमियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी।

प्रतिनिधिमंडल द्वारा यह भी बताया गया कि इस प्रोजेक्ट में एनसीआर तथा पूर्वांचल रीजन को प्राथमिकता दी जायेगी और इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र में नेशनल पॉलिसी-2019 के अन्तर्गत यह उद्योग भारत में 400 बिलियन का इलेक्ट्रानिक उत्पादन करेगा। इस क्षेत्र में हो रहे विकास पर चर्चा करते हुए यह भी कहा कि पिछले पांच से सात सालों के अंदर भारत में मोबाइल फोन और इसके पार्टस् के निर्माण की लगभग 269 यूनिट स्थापित की जा चुकी हैं। उत्तर प्रदेश में मोबाइल हैण्डसेट की जितनी भी मांग है, उसमें आधे से ज्यादा मोबाइल सेट इण्डिया सेलूलर एण्ड इलेक्ट्रानिक्स द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।

Related Articles

Back to top button