दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को लगा महंगाई का एक और झटका, बढ़ गए सीएनजी और पीएनजी के दाम

पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़े इजाफे की आशंका के बीच दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को महंगाई का एक ओर झटका लगा है। दरअसल, एक बार फिर सीएनजी और पीएनजी के दामों इजाफा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस की कीमतें बढ़ाने से दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर में सीएनजी और पीएनजी के भी दामों में जबरदस्त इजाफा हुआ। आइजीएल  के अनुसार, दिल्ली में सीएनजी के दाम में 2.28 रुपये प्रतिकिलो और पीएनजी के रेट 2.10 पैसे प्रति मानक घन मीटर की बढ़ोतरी की गई है। अब सीएनजी के रेट 47.48 प्रति किलो और पीएनजी का दाम 33.01 प्रति मानक घन मीटर हो गए हैं। कीमतें शनिवार से लागू हो गई हैं।

दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी के नए दाम

देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो महंगी हुई। इस तरह दिल्ली में सीएनजी का नई कीमत 47.48 प्रति किलो हो गई है। वहीं, दिल्ली में पीएन के दामों 2.10 एससीएम का इजाफा किया गया है, जिसके बाद राजधानी में पीएनजी की नई दर  30.91 एससीएम रुपये से बढ़कर 33.01 एससीएम रुपये है।

नोएडा-गाजियाबाद में 54 रुपये के पार हुई सीएनजी

आइजीएल द्वारा दामों में इजाफा किए जाने के बाद दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दामों प्रति किलोग्राम 2.55 रुपये का इजाफा हुआ है। इसके बाद नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में अब इसकी कीमत 53.45 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं,  नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी 2 एससीएम रुपये महंगी हुई है, जिसके बाद पीएनजी 32.86 एससीएम रुपये है।

गौरतलब है कि दिल्ली में अब भी पेट्रोल के दाम 101 रुपये से अधिक हैं,  तो डीजल भी 90 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है। इस बीच खबर यह भी आ रही है कि आगामी दिनों के दौरान डीजल और पेट्रोल दोनों के दामों में और इजाफा हो सकता है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तीन साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई है। 

Related Articles

Back to top button