Flipkart Big Billion Days सेल में Apple के iPhone 12 और iPhone 12 mini की रिकॉर्ड तोड़ हुई बिक्री

Flipkart Big Billion Days सेल में Apple की iPhone 12 सीरीज को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी का कहना है कि फ्लिपकार्ट की फ्लैगशिप सेल में iPhone 12 और iPhone 12 Mini के लगभग 2 लाख यूनिट्स की बिक्री की हुई है। इस रिकॉर्ड तोड़ सेल के पीछे दोनों डिवाइस की कम कीमत, शानदार ऑफर और आकर्षक डील को माना जा रहा है। बता दें कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत 3 अक्टूबर से हुई थी, जो 10 अक्टूबर तक चलेगी।

बेहद कम कीमत पर उपलब्ध हैं iPhone 12 और iPhone 12 mini

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में आईफोन 12 51,999 रुपये और आईफोन 12 मिनी 40,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इन दोनों डिवाइस पर 14,000 रुपये अधिक का एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI दी जा रही है। इसके अलावा ग्राहकों को दोनों हैंडसेट की खरीदारी करने पर देश के प्रमुख बैंकों की ओर से बंपर छूट से लेकर कैशबैक तक दिया जाएगा।

iPhone 12 और iPhone 12 mini की स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iPhone 12 और iPhone 12 mini में फेस आईडी, वाइड नॉच और पतले बेजल दिए गए हैं। इनकी बॉडी मेटल ग्लास की है। इन दोनों डिवाइस को IP68 का रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि ये फोन वाटर और डस्ट प्रूफ हैं। इसके अलावा आईफोन 12 में 6.1 इंच का एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा, जबकि आईफोन 12 मिनी में 5.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है।

दोनों में हैं डुअल रियर कैमरा सेटअप

iPhone 12 और iPhone 12 mini में शानदार तस्वीर क्लिक करने के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए दोनों फोन में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

iPhone 12 और iPhone 12 mini हैं A14 Bionic चिपसेट से लैस

कंपनी ने बेहतर परफॉर्मेंस के लिए iPhone 12 और iPhone 12 mini में A14 Bionic प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा आईफोन 12 में 2,815mAh की बैटरी दी गई है, जबकि आईफोन 12 मिनी में 2,227mAh की बैटरी मिलेगी। इन दोनों स्मार्टफोन की बैटरी 20 वॉट वायर और 15 वॉट मैगसेव वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती हैं। साथ ही इनमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, ये दोनों हैंडसेट iOS 15 पर काम करते हैं।

Related Articles

Back to top button