एनसीबी ने क्रूज शिप रेड केस में तीन विदेशियों को किया गिरफ्तार, कई बड़े नामी लोग और उनके बच्‍चों की भी हुई गिरफ्तारी

नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) ने बुधवार को बांद्रा से तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी क्रूज शिप रेड मामले में की गई है। एनसीबी के मुताबिक उनके कब्‍जे से मैफड्रोन जब्‍त हुई है। अधिकारी के मुताबिक क्रूज शिप रेड मामले में हुई अब तक की ये 18वीं गिरफ्तारी है। इससे पहले बुधवार को मुंबई कोर्ट ने इस मामले में चार और आरोपियों को 14 अक्‍टूबर तक के लिए जेल भेज दिया था।

इन सभी को एनसीबी ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इन सभी की गिरफ्तारी मुंबई तट पर मौजूद उसी क्रूज शिप से की गई थी जिसमें रेव पार्टी के दौरान नशीले पदार्थों का इस्‍तेमाल किया गया था। इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को भी गिरफ्तार किया गया था।

गौरतलब है कि 2-3 अक्‍टूबर की रात को एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे कोरडेलिया क्रूज शिप पर छापा मारा था। उस वक्‍त यहां पर रेव पार्टी चल रही थी जिसमें नशीले पदार्थों का सेवन किया जा रहा था। इस मामले में आर्यन के अलावा अरबाज सेठ मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, विक्रांत छोकर, इसमीत सिंह, नुपुर सारिका, गोमित चोपड़ा और मोहक जासवाल को मुंबई के एसप्‍लांडे कोर्ट में सोमवार को पेश किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने सभी को सात अक्‍टूबर तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया था।

 

एनसीबी के मुताबिक इस मामले में तीन आरोपियों को एनडीपीएस (नारकोटिक्‍स ड्रग्‍स एंड साइकोट्रोपिक्‍स सब्‍सटेंस एक्‍ट) की धारा 8सी, 20बी, 27 (नशीले पदार्थों को रखने और सेवन करने), 35 के तहत गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि एनडीपीएस एक्‍ट की धारा 8सी नशीले पदार्थों के प्रोडेक्‍शन, इसको रखने, बेचने और खरीदने, इसको एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर ले जाने, वेयरहाउस, इस्‍तेमाल, सेवन, राज्‍यों के बीच बेचने और खरीदने, भारत में लाने, देश से बाहर ले जाने से जुड़ी है।

Related Articles

Back to top button