Apple ने iPhone 13 Series के लॉन्च के बाद iPhone 12 सीरीज की कीमतों में की कटौती

Apple का Diwali Offer लाइव हो चुका है. कंपनी iPhone 12 और iPhone 12 Mini के साथ फर्स्ट जेनरेशन के एयरपोड्स मुफ्त में दे रही है. Apple ने अपने इंडिया स्टोर पेज पर फेस्टिव ऑफर की डीटेल पब्लिश की है. क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज ने iPhone 13 Series के लॉन्च के बाद iPhone 12 सीरीज की कीमतों में कटौती की है. iPhone 12 Mini 64जीबी मॉडल 59,900 रुपये में उपलब्ध है, और 128जीबी विकल्प की कीमत 64,900 रुपये है. 256जीबी मॉडल 74,900 रुपये में बिक रहा है.

iPhone 12 और iPhone 12 Mini की खास बातें

दूसरी ओर, नियमित आईफोन 12 (64जीबी) की कीमत 65,900 रुपये है, और 128जीबी विकल्प 70,900 रुपये में उपलब्ध है. 256जीबी स्टोरेज वैरिएंट 80,900 रुपये में बिक रहा है. दोनों मॉडलों में एक उन्नत डुअल-कैमरा सिस्टम है जो एक स्मार्टफोन में शक्तिशाली कम्प्युटेशनल फोटोग्राफी सुविधाओं और उच्चतम गुणवत्ता वाला वीडियो प्रदान करता है, जिसमें एक शानदार, अधिक इमर्सिव देखने के अनुभव के लिए ओएलईडी के साथ विस्तृत एज-टु-एज सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है.

ए14 बायोनिक- स्मार्टफोन में सबसे तेज चिप- बैटरी को लॉन्च लाइफ रखती है. आईफोन 12 में डॉल्बी विजन के साथ एचडीआर वीडियो शूट करने वाला पहला कैमरा है और यह दुनिया का पहला और एकमात्र डिवाइस है जो एंड-टु-एंड डॉल्बी विजन अनुभव को सक्षम करता है. 

हाल ही में लॉन्च हुई है आईफोन 13 सीरीज

हाल ही में, कंपनी ने आईफोन 13 सीरीज का अनावरण किया है, जिसमें एक छोटा नॉच, रिप्लेस्ड रियर कैमरा और बेहतर परफॉर्मेंस है. आईफोन 13 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआत 128जीबी वेरिएंट से होती है. यह 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है और पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और (प्रोडक्ट) रेड में आता है.

Related Articles

Back to top button