किसान नेता धर्मेंद्र मलिक ने कहा-‘अफवाहों पर न दें ध्यान, जारी रहेगा गाजीपुर बार्डर पर आंदोलन

दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बार्डर पर रास्ता खोलने के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। राकेश टिकैत के गाजीपुर बार्डर खोलने और संसद पर धरना देने के बयान के बाद भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने हटकर बात कही है। उन्होंने कहा कि कुछ समय से यह अफवाह फैलाई जा रही हैं कि गाज़ीपुर बार्डर खाली किया जा रहा है। यह पूर्णतया निराधार है। उन्होंने कहा कि हम यह दिखा रहे हैं कि रास्ता किसानों ने नहीं, बल्कि दिल्ली पुलिस ने बंद किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि गाजीपुर बार्डर पर आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन से हटने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

बता दें कि 27 नवंबर से दिल्ली के बार्डर पर जारी प्रदर्शन को लेकर किसानों को सुप्रीम कोर्ट ने रास्ता छोड़ने के लिए कहा है। इसके बाद यूपी गेट पर फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लेन से किसानों ने अपने टेंट हटा लिए हैं। इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत भी मौजूद रहे।

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि रास्ता किसानों ने नहीं, बल्कि दिल्ली पुलिस ने बैरियर लगाकर रास्ता रोका है। राकेश टिकैत का कहना है कि बैरिकेडिंग तक वाहन आ रहे हैं। ऐसे में अगर दिल्ली पुलिस बैरिकेडिंग हटाए तो लोगों की आवाजाही आसान होगी। 

राकेश टिकैत ने इस मौके पर मीडिया कर्मियों से कहा कि जब तक केंद्र सरकार नहीं मानेगी तो आंदोलन जारी रहेगा। वह बोले कि किसान यहां से नहीं हटेंगे लेकिन लोगों को रास्ता देंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि हम यहां एक पोस्टर लगाएंगे कि केंद्र सरकार ने रास्ता रोका हुआ है।

गौरतलब है कि दिल्ली बार्डर पर किसानों द्वारा रास्ता रोकने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गहरी नाराजगी जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान नाराजगी भरे अंदाज में कहा था कि जब तीनों केंद्रीय कृषि कानून निलंबित हैं तो किसान दिल्ली के बार्डर पर धरना क्यों दे रहे हैं।  

Related Articles

Back to top button