कानपुर के चकेरी एयर फोर्स के तीन और एयर फोर्स कर्मचारियों में जीका वायरस के संक्रमण की हुई पुष्टि…

कानपुर के चकेरी एयर फोर्स के तीन और एयर फोर्स कर्मचारियों में जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। शनिवार सुबह लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) से जांच रिपोर्ट जारी की गई है। यह जानकारी जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर दी है। तीनों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

डीएम ने बताया कि एयरफोर्स स्टेशन के हैंगर के पास ही वाटर टैंक में मच्छरों के ब्रीडिंग की सूचना मिली है। एयरफोर्स स्टेशन के हैंगर नंबर 7 और 8 में ही परदेवनपुरवा निवासी पहला जीका वायरस संक्रमित एयर फोर्स कर्मचारी कार्यरत हैं। यहां पर कार्यरत तीन अन्य कर्मचारियों में भी जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन तीनों पाजिटिव एयरफोर्स कर्मचारियों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नही मिली है। डीएम का कहना है कि इसलिए एसीएमओ को लगा कर वहां की सघन सैंपलिंग कराएंगे। साथ ही मच्छरों के लार्वा और सैंपल लेकर जांच के लिए नई दिल्ली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मलेरिया रिसर्च भेजेंगे। ताकि मच्छरों में जीका वायरस के संक्रमण का पता चल सके।

एयरफोर्स स्टेशन के दो हैंगर से गुरुवार को 140 अधिकारियों और कर्मचारियों के सैंपल मेडिकल टीम ने एकत्र कर जांच के लिए लखनऊ के केजीएमयू भेजे थे। जांच रिपोर्ट जारी होने के बाद खलबली मच गई। मंडलायुक्त डा. राजशेखर, जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कानपुर मंडल डा. जीके मिश्रा और सीएमओ डा. नैपाल सिंह ने वायरस के संक्रमण का सोर्स खत्म करने के लिए नए सिरे से तैयारियों को लेकर मंथन करने में जुटे हैं।

दो आदर्श नगर व एक श्याम नगर का संक्रमित

अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. जीके मिश्रा ने बताया कि  शनिवार को केजीएमयू की रिपोर्ट में तीन  जीका वायरस के तीन और एयरफोर्स स्टेशन के कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। ‌ उसमें से दो चकेरी के आदर्श नगर के रहने वाले हैं। वहीं, एक एयरफोर्स कर्मचारी श्याम नगर का रहने वाला है। इन सभी को स्वजन और संपर्क में आए व्यक्तियों की सैंपलिंग कराने के निर्देश सीएमओ डा. नैपाल सिंह को दिए हैं।

Related Articles

Back to top button