शहडोल: आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत…

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। अचानक मौसम में बदलाव के साथ चली आंधी और मूसलाधार बारिश के साथ बिजली गिरी, जिसमें दो बच्चों, एक महिला और एक पुरुष की जान चली गई।

सोहागपुर थाना क्षेत्र के छतवई में लकड़ी बिनने गए दो मासूम आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। वहीं गोहपारू थाना क्षेत्र के सालेबहरा गांव में खेत में काम कर रही गुड़िया बाई गोंड (53) की भी आकाशीय बिजली से मौत हो गई।

इसके अलावा सोहागपुर जनपद के नवलपुर पंचायत में आकाशीय बिजली गिरने बाबू यादव (60) ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, जैतपुर क्षेत्र के कुंडली गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राममिलन पाव नाम का व्यक्ति घायल हो गया।

बुढ़ार के दमकी टोला में तेज आंधी तूफान की वजह से पेड़ की डाली बिजली के तार में गिर गई है। जिससे पूरे गांव में बिजली सप्लाई बंद है। बुधवार को ग्रामीणों से जब इस मामले में बातचीत की गई तो उनका कहना है कि बीती रात तेज आंधी तूफान के साथ हुई बरसात में पेड़ डाल बिजली के तार में गिर जाने से बिजली सप्लाई बंद हो गई । रात में ही स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी थी, लेकिन बुधवार की सुबह तक बिजली विभाग का अमला यहां नहीं पहुंचा है। जिसकी वजह से अब तक गांव में बिजली सप्लाई चालू ना हो पाई है।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय