एमपी: लाडली बहनों के खाते में आज आएगी राशि…

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को उज्जैन से सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि भेजेंगे। प्रदेश की 1.28 करोड़ लाड़ली बहने महाशिवरात्रि का त्यौहार मना सके इसलिए यह राशि 10 तारीख की बजाए 1 मार्च को ही दी जा रही है। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट दौरे पर की थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन स्थित कालिदास अकादमी में सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे।

बता दें लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से 1250 रुपए की राशि देती है। सरकार ने योजना एक हजार रुपए की राशि से शुरू की थी। इसके बाद मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले 250 रुपए योजना में बढ़ाए गए। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना की राशि को तीन हजार रुपए तक बढ़ाने का वादा किया था।

Related Articles

Back to top button