बीपीएससी शिक्षक भर्ती: माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक के पदों पर निकली भर्ती

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय में माध्यमिक शिक्षक के कुल 41 पद और उच्च माध्यमिक शिक्षक के कुल 21 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है, यानी बीपीएससी ने कुल 62 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मई 2024 निर्धारित की गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

किस वर्ग के लिए कितने पद?
माध्यमिक शिक्षक के लिए-

  • अनारक्षित वर्ग 11
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 4
  • अनुसूचित जाति 8
  • अनुसूचित जनजाति के लिए 1
  • अति पिछड़ा वर्ग 10
  • पिछड़ा वर्ग 7

उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए-

  • अनारक्षित वर्ग 6
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 2
  • अनुसूचित जाति 4
  • अनुसूचित जनजाति 1
  • अति पिछड़ा वर्ग 5
  • पिछड़ा वर्ग 3

आवेदन करने के लिए क्या है आयु-सीमा?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा दिनांक 01.01.2024 तक 25 वर्ष होनी चाहिए। वहीं सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 43 वर्ष, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 45 वर्ष, अनारक्षित महिला के लिए 43 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदन करने के लिए क्या है आवेदन शुल्क?
इस भर्ती अभियान में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को बायोमेट्रिक शुल्क के रुप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा, इसके अलावा आरक्षण के मुताबिक आवेदन शुल्क भी भरना होगा।

  • सामान्य- 600 रुपये
  • बिहार राज्य से अनुसूचित जाति- 150 रूपये
  • बिहार राज्य के स्थायी निवासी- 150 रूपये
  • दिव्यांग अभियार्थी- 150 रूपये
  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए- 600 रुपये

कैसे किया जाएगा उम्मीदवारों का चयन ?
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्रांभिक परीक्षा में प्रश्नों की कुल संख्या 120 होगी। 2 घंटे की परीक्षा में 120 बहुविकल्पीय एवं वस्तुनिष्ट प्रश्न होंगे। इसमें 30 प्रश्न सामान्य अध्ययन के, 30 प्रश्न गणित के, 30 प्रश्न रीजनिंग और अंग्रेजी व्याकरण के होंगे।

वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली के अंतर्गत परिक्षार्थीयों से सामान्य अध्ययन के प्रश्न ओर दूसरी पाली में स्वीकृत पद के विषय से संबधित प्रश्न होंगे। दोनों पाली में कुल 300 अंकों का प्रश्न होगा. इसके लिए अभ्यर्थियों के पास 3 घंटे का समय होगा. इसके बाद 100 अंकों का इंटरव्यू राउंड आयोजित होगा.

इच्छुक उम्मीदवार कैसे करें इस भर्ती के लिए आवेदन?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in/www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएंगे।
  • उसके बाद पंजीकरण करने की प्रक्रिया को पूर्ण करें।
  • अपने आवेदन पत्र में सभी जरूरी सूचनाओं को भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में फोर्म को सबमिट करने के बाद डाउनलोड करें।
  • भविष्य के लिए इक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Related Articles

Back to top button