न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने जीता टास,जानिए किस खिलाड़ी को मिला डब्यू का मौका

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड टीम आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टास जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले के साथ भारत के लिए एक खिलाड़ी ने अपना टेस्ट डेब्यू भी किया है।

भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर को डेब्यू करने का मौका मिला है। विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच में आराम दिए जाने के कारण उनको टेस्ट टीम में चुना गया था। हालांकि, उस समय उनका खेलना तय नहीं था, क्योंकि शुभमन गिल से मध्य क्रम में बल्लेबाजी कराए जाने का विचार था, लेकिन केएल राहुल चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। ऐसे में शुभमन गिल अपने परंपरागत ओपनिंग स्लाट पर चले गए।

वहीं, मध्य क्रम में एक बल्लेबाज के लिए जगह खाली हो गई। हालांकि, सूर्यकुमार यादव को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया था, लेकिन टेस्ट डेब्यू करने का मौका श्रेयस अय्यर को मिला है। इसके पीछे का कारण ये है कि श्रेयस अय्यर ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को अच्छी तरह खेला है और वे नेट्स में भी शानदार लय में नजर आ रहे थे।

https://twitter.com/BCCI/status/1463709356713644037?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1463709356713644037%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fbouncer-team-india-won-toss-against-new-zealand-in-1st-test-shreyas-iyer-makes-debut-22237702.html

दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच नवंबर 2017 में खेला था। वहीं, चार साल के बाद उनको टेस्ट क्रिकेट में मौका मिला है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद उनको अगले ही महीने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी मौका मिला था, लेकिन वे ज्यादा समय तक टीम का हिस्सा नहीं रहे, लेकिन दो साल से वे टीम इंडिया के रेगुलर मेंबर बन चुके हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे(कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और इशांत शर्मा

Related Articles

Back to top button