जानिए कैसे इन 16 बैंकों के ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर,मिलेंगे पांच-पांच लाख रुपये

संकटग्रस्त 16 सहकारी बैंकों (कानुपर स्थित पीपल्स कोआपरेटिव बैंक सहित) के ग्राहकों को सोमवार को पांच-पांच लाख रुपये मिलेंगे। यह रकम डिपाजिट इंश्योरेंस कवर स्कीम के तहत दी जाएगी। रिजर्व बैंक आफ इंडिया की सहयोगी संस्था डिपाजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन (डीआइसीजीसी) एक नए नियम के तहत यह राशि जारी करेगी। डीआइसीजीसी ने पहले 21 बैंकों की लिस्ट तैयार की थी, लेकिन पांच बैंकों को सूची से बाहर कर दिया गया। इनमें पंजाब एंड महाराष्ट्र कोआपरेटिव बैंक (पीएमसी) भी शामिल है। इनके ग्राहकों को पांच लाख रुपये का डिपाजिट इंश्योरेंस कवर नहीं मिलेगा।

बता दें कि ये पांच बैंक या तो विलय की स्थिति में हैं या अब मोरेटोरियम से बाहर आ चुके हैं। इसलिए इन बैंकों के ग्राहकों को पांच लाख रुपये नहीं मिलेंगे। अगस्त में संसद ने डीआइसीजीसी (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित किया था। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि खाताधारकों को आरबीआइ द्वारा बैंकों पर मोरेटोरियम लागू करने के 90 दिनों के अंदर पांच लाख रुपये तक मिलें। अधिनियमन के बाद, सरकार ने एक सितंबर, 2021 को उस तिथि के रूप में अधिसूचित किया है जिस दिन अधिनियम के प्रविधान लागू होंगे। अधिसूचित तिथि से अनिवार्य 90 दिन 29 नवंबर, 2021 को पूरे हो रहे हैं। इस हिसाब से 29 नवंबर खत्म होते-होते खाताधारकों के अकाउंट में पांच लाख रुपये आ जाएंगे।

इन बैंकों के खाताधारकों को मिलेंगे पांच लाख

अडूर कोआपरेटिव अरबन बैंक-केरल, सिटी कोआपरेटिव बैंक-महाराष्ट्र, कपोल कोआपरेटिव बैंक-महाराष्ट्र, मराठा शंकर बैंक, मुंबई-महाराष्ट्र, मिलत कोआपरेटिव बैंक-कर्नाटक, पद्मश्री डा. विठल राव विखे पाटिल-महाराष्ट्र, पीपल्स कोआपरेटिव बैंक, कानपुर-उत्तर प्रदेश, श्री आनंद कोआपरेटिव बैंक, पुणे-महाराष्ट्र, सिकर अरबन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड- राजस्थान, श्री गुरुराघवेंद्र सहकारी बैंक नियमित- कर्नाटक, मुधोई कोआपरेटिव बैंक-कर्नाटक, माता अरबन कोऑपरेटिव बैंक-महाराष्ट्र, सरजेराओदादा नासिक शिराला सहकारी बैंक-महाराष्ट्र, इंडीपेंडेंस कोआपरेटिव बेंक, नासिक-महाराष्ट्र, दक्कन अरबन कोआपरेटिव बैंक, विजयपुर- कर्नाटक और ग्रह कोआपरेटिव बैंक, गुना- मध्यप्रदेश इस सूची में शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency