बाजार से सीएनजी किट लगवाने से पहले रखें इन बातों का ध्‍यान

पेट्रोल के दाम के मुकाबले सीएनजी पर कार चलाने से थोड़ी बचत होती है। इसलिए कई लोग अपनी पुरानी कार में बाजार से सीएनजी किट लगवाते हैं। अगर आप भी ऐसा करने का मन बना रहे हैं, तो किन बातों का ध्‍यान रखना काफी जरूरी (CNG Car Kit Precautions) हो जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

जरूरत को समझें
अगर आप भी अपनी पुरानी कार में सीएनजी किट (CNG Car Kit) को लगाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसके पहले अपनी जरूरत को समझना चाहिए। कोई व्‍यक्ति अगर महीने में एक हजार किलोमीटर या इससे ज्‍यादा दूरी तय करता है तो ही उसे अपनी पेट्रोल कार में सीएनजी किट को लगाना सही रहेगा। वहीं कम दूरी तय करने के लिए भी अगर सीएनजी किट को लगाया जाता है, तो इससे सिर्फ खर्च ही बढ़ेगा।

वारंटी हो जाती है खत्‍म
किसी भी कार पर कंपनी की ओर से वारंटी दी जाती है। लेकिन अगर आप अपनी कार में बाजार से सीएनजी किट लगवा रहे हैं, तो इससे कंपनी की ओर से मिलने वाली वारंटी भी खत्‍म हो जाती है। इसके बाद गाड़ी में किसी तरह की परेशानी आती है तो फिर उसे ठीक करवाने के लिए कंपनी की जगह आपको खुद पैसा खर्च करना पड़ सकता है।

किस किट को लगवाएं
बाजार में सीएनजी के लिए कई कंपनियों की ओर से किट को ऑफर किया जाता है। ऐसे में इस बात को तय करना काफी मुश्किल हो जाता है कि किस कंपनी की किट कार में लगवानी चाहिए। एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक ज्‍यादा महंगी किट लगवाने का नुकसान यह होता है कि उसकी सर्विस आसानी से नहीं हो पाती क्‍योंकि कुछ ही डीलर्स के पास ऐसी किट उपलब्‍ध होती हैं। इसकी जगह ऐसी किट का चुनाव करना चाहिए, जिसकी बाद में सर्विस आसानी से करवाई जा सके और जरूरत पड़ने पर उसके पार्ट्स भी आसानी से मिल पाएं। नई कारों में sequential kit को लगवाना बेहतर रहता है। इस तरह की किट को लगवाने के समय ECU tuning भी करवाई जा सकती है।

अच्‍छे डीलर का करें चुनाव
अपनी कार में सीएनजी किट लगवाने के समय इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि जहां से भी किट को लगवाया जाए वह अनऑथराइज्‍ड डीलर न हो। ऐसा होने पर किट की क्‍वालिटी से समझौता भी हो सकता है, जिससे बाद में सुरक्षा पर खतरा भी बढ़ सकता है।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency