बाइक का इंश्योरेंस कैसे कर सकते है ट्रांसफर, जानिए

भारत में बहुत से लोग अपनी बदलती जरूरतों और दोपहिया उद्योग में बदलते रुझानों के आधार पर बाइक खरीदते और बेचते हैं। उनमें से ज्यादातर लोग नई बाइक खरीदते हैं, तो उनमें से कई सेकंड-हैंड बाइक। नई बाइक खरीदने पर तो आपको तुरंत उसका इंश्योरेंस मिल जाता है, लेकिन सेकंड-हैंड बाइक लेने पर या फिर पुरानी बाइक बेचते समय आपको मौजूदा बीमा पॉलिसी को गाड़ी के नए मालिक को ट्रांसफर करवाना पड़ता है। जिसके बारे में हम यहां पर आपको बता रहे हैं।

बाइक इंश्योरेंस ट्रांसफर करना बेचने वाले के लिए कितना फायदेमंद
जो अपनी बाइक दूसरे को बेचता है उसके लिए बाइक इंश्योरेंस ट्रांसफर करना काफी फायदेमंद होता है। यह उन लोगों के लिए लाभदायक होता है, जिनकी पॉलिसी पर पर्याप्त कवरेज बचा हुआ है। ऐसा करने से बाइक के नए मालिक को नई पॉलिसी खरीदने या एक्स्ट्रा कवरेज को लिए पेमेंट करने से बचा सकता है। इसके अलावा, बीमा कवरेज को ट्रांसफर करके बाइक बेचने वाला यह भी सुनिश्चित कर सकता है कि हादसा या चोरी की स्थिति में नए मालिक को सुरक्षा मिले।

इसके साथ ही बेचने वाले के लिए बाइक इंश्योरेंस ट्रांसफर करने का एक फायदा यह भी है कि यह उनकी बाइक के मूल्य को बढ़ा सकता है। इसके साथ ही अगर आपके बाइक का बीमा बचा हुआ है, तो खरीदने वाला भी आपको प्राथमिकता देते हैं।

बाइक इंश्योरेंस ट्रांसफर करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • RC (पंजीकरण प्रमाणपत्र)
  • वाहन का विवरण
  • मूल बीमा पॉलिसी
  • स्वामित्व ट्रांसफर की तारीख
  • पिछले मालिक का नाम
  • मूल पॉलिसी के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम की जानकारी
  • पिछले पॉलिसीधारक से NOC (अनापत्ति प्रमाणपत्र)
  • खरीदार और विक्रेता के डिटेल्स
  • PAN या आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • संपर्क विवरण

बाइक इंश्योरेंस ट्रांसफर करने की प्रक्रिया
दोपहिया वाहन बीमा पॉलिसी को ट्रांसफर करने के लिए, खरीदार को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना चाहिए:

  • खरीदे गए बाइक के बीमा ट्रांसफर के लिए गाड़ी को खरीदने के 15 दिनों के अंदर अप्लाई करना होगा।
  • ऐसी दोपहिया बीमा योजना चुनें जो आपकी सभी आवश्यकताओं को पूरा कर सके।
  • प्रपोजल फॉर्म भरें और स्वामित्व के ट्रांसफर के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी का उल्लेख करें।
  • बीमा प्रदाता को ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट जमा करें।
  • साथ ही आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म 29/30/बिक्री विलेख भी जमा करें।
  • बीमा कंपनी एक जांचकर्ता भेजेगी, जो निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करेगा।
  • वाहन बीमा पॉलिसी को ट्रांसफर करने के लिए एक मामूली हस्तांतरण शुल्क भी देना होगा।
  • बीमा प्रदाता द्वारा सब कुछ सत्यापित किए जाने के बाद, दोपहिया पॉलिसी आपके नाम पर हस्तांतरित कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय