BCCI चीफ और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

BCCI चीफ और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को ICC पुरुष क्रिकेट समिति (ICC Men’s Cricket Committee) का चेयरमैन बनाया गया है. ICC ने बताया कि गांगुली साथी भारतीय अनिल कुंबले की जगह लेंगे, जो तीन बार तीन-तीन वर्षों की अधिकतम समयसीमा तक जिम्मेदारी संभालने के बाद इस पद से हट गए.

बता दें कि क्रिकेट कमिटी के पास प्लेइंग कंडीशन और खेल से संबंधित नियम कानून बनाने की जिम्मेदारी रहती है. जैसे कुम्बले के मुखिया रहते हुए ही DRS को लेकर फैसला लिया गया था. फिर कोरोना के बाद खेलने से संबंधित नियम भी क्रिकेट कमिटी ने ही बनाए थे. ICC के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने एक बयान में कहा कि, ‘मुझे ICC पुरुष क्रिकेट समिति के चेयरमैन पद पर सौरव का स्वागत कर ख़ुशी हो रही है. विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के रूप में और फिर प्रशासक के रूप में उनके अनुभव से हमें भविष्य में क्रिकेट फैसले लेने में सहायता मिलेगी.’ 

उन्होंने अनिल कुम्बले को इस जिम्मेदारी को काफी समय तक संभालने के लिए धन्यवाद् भी कहा. उन्होंने कहा कि, ‘मैं अनिल का भी पिछले नौ वर्षों में उनकी नेतृत्व करने की बेहतरीन काबिलियत के लिए शुक्रिया करना चाहूंगा. इसमें DRS का नियमित और लगातार इस्तेमाल करके और संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन से निपटने के लिये मजबूत प्रक्रिया अपनाकर अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में सुधार करना शामिल है.’

Related Articles

Back to top button