दिल्ली में कब तक घुटता रहेगा दम,सर्वाधिक इलाकों में AQI 400 पार

राजधानी में वायु गुणवत्ता एक बार फिर गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गई। शनिवार को पूरे दिन स्मॉग की चादर छाई रही। दिल्ली की हवा एनसीआर में सबसे प्रदूषित रही। बीते 24 घंटों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 399 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी है। इसमें शुक्रवार के मुकाबले 59 सूचकांक की बढ़ोतरी दर्ज हुई। दिल्ली के 25 इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रहा। जबकि 10 इलाकों में हवा बेहद खराब रही। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार तक यही स्थिति बनी रहेगी।

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान  के मुताबिक शनिवार को औसतन 6 से 12 किमी प्रतिघंटे की गति से हवा पश्चिम-उत्तर-पश्चिम से उत्तर-पश्चिम दिशा ओर से चली। वहीं, रविवार को हवा की गति 4 से 8 किमी प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। सोमवार को हवा विभिन्न दिशा से चल सकती है। मंगलवार को हवा दक्षिण-पूर्व से पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने की आशंका है। इस दौरान हवा की गति छह से आठ किमी प्रति घंटे रहने की उम्मीद है।

नेहरू नगर रहा सर्वाधिक प्रदूषित
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक 25 इलाकों में हवा बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। इनमें नेहरू नगर में 463 एक्यूआई रहा। द्वारका सेक्टर -8 में 454, पंजाबी बाग में 446, आनंद विहार में 445, आरके पुरम में 439 व ओखला फेज 2 में 438 सूचकांक दर्ज किया गया। दस इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। श्री अरबिंदो मार्ग में 400, जेएलएन में 392, नजफगढ़ व अशोक विहार में 381, आईटीओ में 376 व बुराड़ी क्रॉसिंग में 369 रहा। वहीं, एक इलाके में हवा खराब श्रेणी में रही। इनमें दिलशाद गार्डन में 262 व लोधी रोड़ में 169 मध्यम श्रेणी में रही।

गाजियाबाद की हवा रही सबसे साफ
सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर में गाजियाबाद का सबसे कम वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 314 रहा, यह बेहद खराब श्रेणी है। नोएडा में 362, ग्रेटर नोएडा में 338, गुरुग्राम में 335 व फरीदाबाद में 330 एक्यूआई दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button